शाहिद अफ़रीदी ने अब गौतम गंभीर के कोचिंग करियर को लेकर क्या कह दिया?

शाहिद अफ़रीदी और गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शाहिद अफ़रीदी ने गौतम गंभीर के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्रिकेट करियर पर भी बात की है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया है जो ख़ासा चर्चा में है.

गौतम गंभीर और शाहिद अफ़रीदी के बीच क्रिकेट के मैदान और उसके बाहर अक्सर बहस की चर्चाएं होती रही हैं.

अब पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने गौतम गंभीर को लेकर ऐसी नई बात कह दी है जिसके बाद फिर से पुराने विवादों की चर्चाएं हैं.

शाहिद अफ़रीदी ने गौतम गंभीर के कोचिंग करियर को लेकर यह बयान दिया है.

आख़िर क्या कहा?

शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शाहिद अफ़रीदी ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2027 तक रोहित और विराट खेल सकते हैं

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट नाम की एक वेबसाइट के साथ बातचीत में शाहिद अफ़रीदी ने कहा, "जिस तरह से गौतम ने अपना काम शुरू किया, ऐसा लगा जैसे उसे लगता था कि वह जो कुछ भी कहता है, वह सही है. लेकिन कुछ समय बाद यह साबित हो गया कि आप हमेशा सही नहीं होते."

हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका के साथ दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की 0-2 से हुई हार के बाद कोच गौतम गंभीर सवालों के घेरे में थे.

तब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए गौतम गंभीर ने साफ़ कहा था कि "अगर बीसीसीआई को ऐसा लगता है कि मैं ठीक पसंद नहीं हूं तो वह फ़ैसला कर सकते हैं. भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, मैं नहीं."

दक्षिण अफ़्रीका के साथ तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेल की चर्चाएं रहीं.

अब शाहिद अफ़रीदी ने दोनों ही बल्लेबाजों को लेकर कहा है कि "विराट और रोहित इंडियन बैटिंग लाइन-अप की रीढ़ हैं, और जिस तरह से उन्होंने हाल की वनडे सिरीज़ में खेला है, उसे देखकर भरोसे के साथ कहा जा सकता है कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं."

साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को चाहिए कि वह इन स्टार बल्लेबाज़ों के ऊपर वर्कलोड को ठीक ढंग से मैनेज करे.

शाहिद अफ़रीदी ने कहा, "आपको इन दोनों खिलाड़ियों को बचाकर रखना होगा. जब भारतीय टीम कमज़ोर टीमों का सामना करेगी, तो वे कुछ नए खिलाड़ियों को आज़मा सकती है और विराट और रोहित को आराम दे सकती है."

ख़ुद का रिकॉर्ड टूटने पर भी बोले अफ़रीदी

शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शाहिद अफ़रीदी ने रोहित शर्मा के साथ अपने आईपीएल करियर को भी याद किया है
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

30 नवंबर को रांची में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का शाहिद अफ़रीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

रोहित शर्मा 277 मैचों की 269 इनिंग में 352 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बन गए थे. वहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने 398 मैचों की 369 इनिंग में 351 छक्के लगाए थे.

शाहिद अफ़रीदी ने यह रिकॉर्ड 15 साल तक अपने नाम रखा था.

इस रिकॉर्ड के टूटने पर शाहिद अफ़रीदी ने कहा, "रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और यह भी अब बेहतर हो गया है. मुझे ख़ुशी है कि जिस खिलाड़ी को मैं हमेशा पसंद करता रहा हूं, उसने यह रिकॉर्ड तोड़ा है. सबसे तेज़ सेंचुरी का मेरा रिकॉर्ड लगभग 18 साल तक रहा, लेकिन आख़िरकार वह टूट गया. रिकॉर्ड एक खिलाड़ी बनाता है और दूसरा आकर उसे तोड़ देता है, यही क्रिकेट है."

इस दौरान शाहिद अफ़रीदी ने डेक्कन चार्जर्स में रोहित शर्मा के साथ शुरुआती दिनों को भी याद किया.

साल 2008 के पहले आईपीएल सीज़न में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल हुए थे.

शाहिद अफ़रीदी ने कहा, "मैंने अपने इकलौते आईपीएल सीज़न में डेक्कन चार्जर्स के लिए रोहित के साथ खेला था. प्रैक्टिस के दौरान, मैंने उन्हें बैटिंग करते देखा और उनकी क्लास ने मुझे प्रभावित किया. मुझे पता था कि वह एक दिन भारत के लिए खेलेंगे, और उन्होंने ख़ुद को एक शानदार बल्लेबाज़ साबित किया है."

हालांकि रोहित शर्मा इससे पहले ही भारत के लिए खेल चुके थे.

2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके थे.

गंभीर और अफ़रीदी के बीच कब-कब हुआ विवाद?

शाहिद अफ़रीदी और गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शाहिद अफ़रीदी और गौतम गंभीर के बीच पहला विवाद साल 2007 में शुरू हुआ था

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब शाहिद अफ़रीदी ने गौतम गंभीर को लेकर कोई बयान दिया है.

दोनों खिलाड़ियों की नोंक-झोंक की शुरुआत साल 2007 से हुई थी. भारत दौरे पर आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम कानपुर में तीसरा वनडे मैच खेल रहे थी.

पाकिस्तान के शाहिद आफ़रीदी गेंदबाज़ी कर रहे थे और सामने थे गौतम गंभीर.

गंभीर ने अफ़रीदी को एक चौका जड़ा और फिर अगली गेंद पर सिंगल लेने दौड़े.

इस दौरान दोनों की टक्कर हो गई और फिर गरमा-गरम बहस. बाद में आईसीसी ने गंभीर पर शारीरिक टक्कर के आरोप में जुर्माना लगाया था.

इसके अलावा कश्मीर मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों कई बार बहस कर चुके हैं.

साल 2018 में शाहिद अफ़रीदी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि भारत प्रशासित कश्मीर में "हालात बहुत ख़राब और चिंताजनक हैं."

इस ट्वीट के जवाब में गौतम गंभीर ने लिखा था, "मीडिया ने मुझे हमारे कश्मीर और संयुक्त राष्ट्र पर शाहिद अफ़रीदी के ट्वीट पर रिएक्शन के लिए कहा. कहने को क्या है? अफ़रीदी सिर्फ़ संयुक्त राष्ट्र को ढूंढ रहा है, जिसका उसकी मंदबुद्धि डिक्शनरी में मतलब उसकी उम्र है- 'अंडर नाइनटीन'."

गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शाहिद अफ़रीदी ने पीएम मोदी को लेकर बयान दिया था जिस पर गौतम गंभीर ने जवाब दिया था

साल 2019 में शाहिद अफ़रीदी की आत्मकथा 'गेम चेंजर' प्रकाशित हुई थी. किताब में अफ़रीदी ने गंभीर के बारे में लिखा कि वो साधारण खिलाड़ी थे और उनके रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं हैं.

इस पर गंभीर ने ट्वीट किया, "जो खिलाड़ी अपनी उम्र नहीं याद रख सकता वो मेरे रिकॉर्ड कैसे याद रखेगा, लेकिन उन्हें बता दूं कि 2007 में टी20 के फ़ाइनल में गंभीर ने 75 रन बनाए जबकि अफ़रीदी ने 0 रन बनाए थे और वर्ल्ड कप भी भारत ने जीता था."

साल 2020 में शाहिद ���फ़रीदी के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर काफ़ी विवाद पैदा हो गया था.

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की यात्रा के दौरान शाहिद अफ़रीदी ने ख़ास तौर पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर कहा था कि उन्हें "मज़हब की बीमारी है."

उस समय गौतम गंभीर बीजेपी के सांसद थे और उन्होंने इस बयान पर नाराज़गी जताई थी.

उन्होंने ट्वीट किया, "पाकिस्तान की सात लाख फ़ौज को 20 करोड़ लोगों का समर्थन, ये कहना है 16 साल के आदमी शाहिद अफ़रीदी का. फिर भी 70 साल से कश्मीर के लिए भीख मांग रहे हैं."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)